हिण्डौन में दूषित पेयजल सप्लाई पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान

Jul 15, 2023 - 11:04
Jul 20, 2023 - 12:21
 0
हिण्डौन में दूषित पेयजल सप्लाई पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

प्रदेश में 30 प्रतिशत जनता मजबूरन कर रही विषपान

हिण्डौन सिटी, करौली: हिंडौन में दूषित पेयजल सप्लाई मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की 30% जनता अमृत के बजाय विषपान कर रही है ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को हिंडौन में जिला चिकित्सालय में भर्ती उल्टी दस्त के मरीजों से मिलने एवं 5 दिन से चल रहे उक्त घटनाक्रम पर यथास्थिति जानकारी लेने के लिए यहां पहुंचे ।मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था ,किसानों को पर्याप्त बिजली देने एवं बेरोजगार युवाओं से किए गए वादे पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिंडौन क्षेत्र में उल्टी दस्त से 2 लोगों की मौत एवं सैकड़ों लोग बीमार हो रहे हैं ।इधर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना रहा। उन्होंने बताया सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने पीड़ित परिजनों से ना मुलाकात की ना कोई कार्य योजना तैयार की है। उन्होंने कहा राजस्थान में 4 वर्षों से यहां की जनता विषपान कर रही है ।उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को यहां की व्यवस्थाएं आमजन के लिए सुदृढ बनाने के लिए 55 वर्ष दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास को लेकर व दूषित पेयजल व्यवस्था सुधार को लेकर कोई बड़े कार्य नहीं किए। यही कारण रहा हिंडौन क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण बड़ी त्रासदी हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी मुखरता के साथ पार्टी के समक्ष रखेगी व सुझावों को लेकर एक प्रस्ताव भी जनवरी माह में शुरू होने वाले विधान सभा सत्र में सरकार के समक्ष पेश करेगी ।उन्होंने एक फिल्मी गीत पर व्यंग कसते हुए कहा कि पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, दूषित पेयजल पर इशारा करते हुए कहा जहर मिला दे जहरीला जैसा। इसी के साथ उन्होंने जिला चिकित्सालय के शिशु एवं मेडिकल वार्ड में उल्टी दस्त के भर्ती मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता से मरीजों के लिए दी जा रही व्यवस्थाओं का जानकारी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय के वार्ड में एक पलंग पर तीन से चार मरीजों के चल रहे उपचार पर कहा कि राजस्थान सरकार ने यहां की चिकित्सा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया है। यही कारण है सरकारी अस्पताल की व्यवस्था बदहाल हो रही है।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव ,जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ हेमलता गोयल ,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मा डागुर, पार्षद शिव कुमार सैनी सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.