लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
लखनऊ के कुर्सी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें पटाखा व्यवसायी आलम, उनकी पत्नी और दो बेटे शामिल हैं।

Lucknow Firecracker Explosion : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना कुर्सी क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया। मलबे में और कई लोगों के दबे होने की आशंका है ।
लखनऊ के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, बिल्डिंग जमींदोज ।
• हादसे में 4 लोगों की मौत, कई घायल।
• आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त, कई किमी दूर तक सुनाई दी आवाज़।
• रेस्क्यू जारी, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद।
#Lucknow #BreakingNews#aajtak #indiatv #abpnews pic.twitter.com/GN9bd0PDhR — Jitendra Meena (@JitendraHindi) August 31, 2025
पुलिस ने बताया कि पटाखा व्यवसायी आलम अपने घर में ही बारूद और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बारूद में विस्फोट होने से पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में आलम, उनकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई । धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। आलम अवैध रूप से पटाखे बनाकर बेचने का काम करते थे। जांच में सामने आया है कि घर में भारी मात्रा में बारूद रखा गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
What's Your Reaction?






