Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश का चुनावी युद्ध, बीजेपी और कांग्रेस में से कौन तोड़ेगा हिमाचल का चक्रव्यूह
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 55,07,261 वोटर अपना मतदान करेंगे. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के पास 43 सीटें तो कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए के पास 22 सीटें हैं।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज गया है. निवार्चन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ऐड़ी चोटी का भरपूर जोर लगाने में लगी है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी सारी ताकत हिमाचल के चुनावी मैदान झोंक दी है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही इस बार हिमामचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी इस बार चुनावी मैदान में एंट्री मारी है. ऐसे हालत में बीजेपी और कांग्रेस पार्टि आम आदमी पार्टी को बिल्कुल भी हल्के में लेने को तैयार नहीं है.अगले महीने में पहले चरण में यानी 12 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बीजेपी ने अपने कद्दावर और बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की भरपूर तैयारी में है.
कांग्रेस पार्टी भी हिमाचल के चक्रव्यूह भेदने को तैयार
वहीं देखें तो, कांग्रेस ने भी अपने पार्टी में आधा दर्जन से ज्यादा हिमाचल के मुख्यमंत्री पद के चेहरों को लेकर दावा कर रही है. अगर आम आदमी पार्टी को देखा जाय तो पार्टी अपने मात्र एक ही कद्दावर नेता पर पूरा भरोसा जता रही है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 55,07,261 से कुछ ज्यादा वोटर मतदान करेंगे. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए के पास 43 सीटें हैं तो कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए के मात्र 22 सीटें हैं. अब कुछ दिनों में सब अपने अपने पार्टी के स्टार प्रचारको
को चुनावी मैदान में उतारेंगी 12 नवंबर से पहले ही प्रथम चरण का चुनाव प्रचार प्रसार थम जाएगा
What's Your Reaction?