विश्वास बना रहे - अंकिता जैन अवनी । Mission Ki Awaaz

May 1, 2025 - 11:44
May 1, 2025 - 11:51
 0
विश्वास बना रहे - अंकिता जैन अवनी । Mission Ki Awaaz
Photo - Ankita Jain Avani

मैं चाहे अकेली चलूँ,

पर तेरे होने का अहसास बना रहे।

मैं भले अंधेरों में भटकूं,

 पर तेरी कृपा का प्रकाश बना रहे ।

चाहे कितने दुख क्यों न झेलने पड़े मुझे,

 पर सदा तुझ पर विश्वास बना रहे।

 चाहे कितना विलंब हो

तेरे इंसाफ में,

मेरे मन में श्रद्धा और सब्र का प्रभाव बना रहे।

 कितनी ही परेशानियां सामने हो,

 पर चेहरे पर खुशी का भाव रहे।

चाहे कुछ मिले या न मिले, 

मन तेरा दास बना रहे,

 तुझ पर सदा मेरा विश्वास बना रहे।

- अंकिता जैन अवनी (लेखिका / कवयित्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz