झारखंड के जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत
Train Accident In Jamtara : झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है। जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास दर्जन भर लोगों के ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके चलते 12 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन खड़ी हुई। इसी दौरान आनन-फानन में यात्री ट्रेन से कूदे। उसी वक्त दूसरी तरफ से गुजर रही झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आ गए और 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स संवेदना जताे हुए लिखा है कि "जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
What's Your Reaction?