पाकिस्तान को 50,000 करोड़ का फायदा, मोदी-जय शाह पर संजय राउत का हमला
संजय राउत ने भारत-पाक मैच को बताया फिक्स, बोले- पाकिस्तान को मिला 50,000 करोड़ का फायदा, मोदी-जय शाह पर लगाए गंभीर आरोप।

Sanjay Rout : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाया है। राउत ने दावा किया कि यह मैच पूरी तरह से "फिक्स" था और इससे पाकिस्तान को भारी आर्थिक लाभ हुआ।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस मुकाबले से करीब 1,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि सट्टेबाजी और जुए के जरिए करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का खेल हुआ। राउत के अनुसार, इसमें से लगभग 50,000 करोड़ रुपये सीधे पाकिस्तान के हाथ लगे।
"हम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को मदद न देने की बात करते हैं, फिर खुद ही क्यों फायदा पहुंचा रहे हैं?"
संजय राउत ने सवाल उठाया कि जब भारत सरकार विश्व बैंक, IMF और एशियाई विकास बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से पाकिस्तान को कर्ज न देने की सिफारिश कर रही है — यह कहते हुए कि वहां का पैसा आतंकवाद में जाता है — तो फिर खुद ऐसे मैच कराकर पाकिस्तान को आर्थिक फायदा क्यों पहुंचाया जा रहा है?
PM और जय शाह पर भी साधा निशाना -
राउत ने इस मामले में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “कल तो मोदीजी ने पैसा दिया पाकिस्तान को, अमित शाह के बेटे ने पैसा दिया पाकिस्तान को।” उनका कहना है कि यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया ताकि पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को हवा मिल सके और फिर इसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।
क्या इस मैच से शहीदों के घर लौट आएंगे?
संजय राउत ने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच होना ही सरकार की "निर्लज्जता" को दिखाता है, फिर चाहे वह दुबई में हो, अबू धाबी में या किसी और देश में। उन्होंने सवाल किया, “क्या इस मैच से उन महिलाओं का सिंदूर लौट आएगा, जिन्होंने अपने पति को सीमा पर खो दिया?”
उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की सराहना की, जिन्होंने कथित तौर पर इस मैच का विरोध किया था। राउत का कहना है कि जब गावस्कर जैसे दिग्गज इस फैसले पर सवाल उठा सकते हैं, तो सरकार ने इस मैच को मंजूरी क्यों दी?
राजनीतिक हलकों में गर्मी
संजय राउत के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मुद्दे पर खुलकर बहस कर रहे हैं। कुछ लोग राउत के बयान को सही ठहरा रहे हैं, तो कई इसे सस्ती राजनीति बता रहे हैं।
What's Your Reaction?






