Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश भाजपा ने जारी की उम्मीदवार की सूची, एससी व एसटी के 19 प्रत्याशी
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 62 उम्मीदवारों की इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। पार्टी ने 18 नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारे हैं।
भाजपा ने एससी व एसटी वर्ग से 19 प्रत्याशी मैदान में उतारे है । पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया। 11 विधायकों के टिकट कटे हैं। सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का नाम सूची से गायब है। हालांकि उनके बेटे को धर्मपुर हलके से टिकट दी गई है।
What's Your Reaction?