Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 : राजस्थान में 5934 पशु परिचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

19 जनवरी 2024 से राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के कुल 5934 पदो पर आवेदन शुरू हो जाए है । इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 पद रखे गए हैं।

Jan 19, 2024 - 00:15
Jan 19, 2024 - 06:49
 0
Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 : राजस्थान में 5934 पशु परिचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
फोटो : pashu parichar bharti exam form start

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 : पशु परिचय भर्ती परीक्षा 2023 के आवेदन फॉर्म आज यानी 19 जनवरी 2024 से दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। अब से RSSB यानि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आवेदन प्रक्रिया आपके आधार कार्ड से लिंक की जा रही है, इस से फर्जीवाड़े रोकने में हेल्प मिलेगी। याद रखें, ई मित्र की भी गलती आपकी मानी जायेगी इसलिए सावधानी से फॉर्म भरें। लास्ट डेट का इंतजार न करें, जल्द ही अप्लाई करें। 

राजस्थान पशु परिचर की यह भर्ती कुल 5934 पदो पर आयोजित की जायेगी , राजस्थान पशु परिचर भर्ती ( Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 ) के लिए RSMSSB विभाग द्वारा दिनाँक 06 / 10 / 2023 को नोटीफिकेशन जारी कर दिया था । जिसमे भिन्न कैटेगरी के क्षेत्र अनुसार अलग अलग पद शामिल है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 पद रखे गए हैं। 

ये भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission Bharti 2024 : राजस्थान के हर गांव में पानी की टंकी पर हो रही भर्ती, अब अपने गांव में नौकरी करो । देखो संपूर्ण प्रक्रिया

विभाग द्वारा राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 की प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू की जायेगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म भर सकता है। पशु परिचर भर्ती की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 तक है ।

पशु परिचर योग्यता –

  1. राजस्थान पशु परिचर भर्ती हेतु भारत के किसी भी राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसके समतुल्य परीक्षा पास होना चाहिए।
  2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
  3. राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Docummets) : 

  1. 10 वीं कक्षा की अंक तालिका
  2. 12वीं कक्षा की मार्कशीट (यदि हो तो)
  3. अभ्यर्थी का रंगीन फोटो (3 माह से अधिक पुराना नहीं हो)
  4. अभ्यर्थी का सिग्नेचर
  5. जाति प्रमाण पत्र (6 माह पुराना नहीं होना चाहिए)
  6. अभ्यर्थी का चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  7. अभ्यर्थी स्वयं का आधार कार्ड
  8. अन्य कोई दस्तावेज – जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता

है।

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 Age Limit (आयु सीमा) : भर्ती हेतु उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना जन्म से 1 जनवरी 2025 के मध्य की जायेगी ।

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आयु में अतरिक्त छूट : Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Rajasthan Pashu Parichar Recruitment 2024 के आवेदन के लिए अलग-अलग वर्ग के आवेदन शुल्क अलग-अलग है - 

  • सामान्य वर्ग - 600 रु 
  • OBC - 400 रु 
  • EWS - 400 रु 
  • SC / ST - 400 रु

Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2024 Salary : पशु परिचारक की सैलरी ₹15,000 से ₹50,000 प्रति माह तक हो सकती है। यह सैलरी अनुभव, कौशल, और स्थान के आधार पर भिन्न हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Journalist | Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.