CP Radhakrishnan: CP राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। देवव्रत को मिला महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार।

Vice President CP Radhakrishnan : सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति ( Vice President) पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Dropadi Murmu ) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन ( Radhakrishnan ) ने INDI Alliance गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था।
इससे पहले उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। देवव्रत अब दोनों राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।
What's Your Reaction?






