दौसा: SI राजेंद्र सैनी की मौत के मामले में बनी सहमति, 55 घंटे बाद समाप्त हुआ धरना
दौसा में SI राजेंद्र सैनी की मृत्यु के बाद शुरू हुआ धरना प्रशासन और परिजनों के बीच समझौते के बाद समाप्त। ₹50 लाख सहायता, अनुकंपा नियुक्ति व राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की सहमति बनी।

दौसा, राजस्थान — जिले में SI (उप निरीक्षक) राजेंद्र सैनी की दुखद मृत्यु के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आखिरकार प्रशासन और परिजनों के बीच बनी सहमति के बाद शांत हो गया। करीब 55 घंटे तक चले इस धरने का अंत बुधवार रात को हुआ जब विभिन्न मांगों पर प्रशासन और परिजनों के बीच समझौता हो गया।
इन मांगों पर बनी सहमति
अनुकंपा नियुक्ति का प्रस्ताव -
मृतक के एक परिजन को सरकारी सेवा में अनुकंपा नियुक्ति हेतु प्रस्ताव भिजवाने पर सहमति बनी।
₹50 लाख की आर्थिक सहायता -
विभिन्न स्रोतों से कुल ₹50 लाख की आर्थिक सहायता मृतक के परिवार को दिलवाने की सहमति दी गई।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार -
एसआई राजेंद्र सैनी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने पर सहमति बनी।
कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा -
अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहे धरने के संबंध में किसी भी धरनार्थी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।
कृषि भूमि आवंटन का प्रस्ताव -
मृतक के परिजनों को कृषि कार्य हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
धौलपुर पुलिस द्वारा अंशदान -
धौलपुर पुलिस अपने स्तर पर मृतक के परिजनों को आर्थिक अंशदान उपलब्ध कराएगी।
गौरतलब है कि सोमवार देर रात राजेंद्र सैनी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही परिजन, रिश्तेदार, सैनी समाज और साथी ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों ने मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
What's Your Reaction?






