उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तुरंत सरकारी आवास खाली कराने का दावा फर्जी - पीआईबी

भारत सरकार के पीआईबी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और उनके सरकारी आवास को सील किए जाने की खबर को फर्जी बताया है। यह दावा इंडिया टीवी और बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया गया था।

Jul 24, 2025 - 06:37
 0
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तुरंत सरकारी आवास खाली कराने का दावा फर्जी - पीआईबी
Fact Check - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तुरंत सरकारी आवास खाली कराने का दावा फर्जी - पीआईबी

Fact Check  : भारत के एक प्रतिष्ठित टीवी पर यह यह खबर चल रही थी की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया है । उनकी सोशल मीडिया टीम को भी वहां से हटा दिया गया है । इस खबर को बिहार कांग्रेस के ट्विटर / एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है । 

भारत सरकार के पीआईबी ने सोशल मीडिया पर चल रहे दावे को फर्जी बताया है। India TV ने यह खबर चलाई थी , जिसे PIB ( Press Information Bureau ) ने फर्जी बताया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )