MP News: मध्य प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, भोपाल के 12 स्कूल भी सूची में शामिल
मध्य प्रदेश सरकार ने भूमि दस्तावेजों की कमी के चलते राज्य के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है, जिनमें भोपाल के 12 प्रमुख स्कूल शामिल हैं। जानें पूरी जानकारी और प्रभावित स्कूलों की सूची।

भोपाल, मध्य प्रदेश – राज्य के निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्यभर के 250 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। यह कदम स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के निर्धारित मानकों को पूरा न कर पाने के कारण उठाया गया है।
इन स्कूलों में से भोपाल के 12 नामचीन स्कूल भी शामिल हैं, जैसे अंकुर हायर सेकेंडरी, सेवन हिल्स, प्रीति हायर सेकेंडरी, राजपुष्पा, पार्थ और ज्ञान कृष्णा स्कूल ।
क्यों रद्द की गई मान्यता?
शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन स्कूलों के पास वैध भूमि दस्तावेज या तो उपलब्ध नहीं थे या फिर दस्तावेज अधूरे पाए गए। कुछ स्कूलों के पास पर्याप्त भूमि नहीं थी, जबकि कुछ के पास रजिस्ट्री संबंधित कागजात की कमी थी। यह स्थिति स्कूल मान्यता के नियमों के खिलाफ है, जिसके चलते विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मान्यता समाप्त कर दी।
50 स्कूलों पर अब भी लटकी है तलवार
जानकारी के अनुसार, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया पहले संभागीय संयुक्त संचालक के पास जाती है। यदि वहां से स्वीकृति नहीं मिलती, तो मामला *विभागीय मंत्री के पास भेजा जाता है। इस वर्ष कुल 350 स्कूलों के आवेदन मंत्री स्तर पर पहुँचे थे, जिनमें से:
- 50 स्कूलों को मान्यता मिल गई
- 50 स्कूलों की मान्यता को फिलहाल होल्ड किया गया है
- 250 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है
What's Your Reaction?






