Udaipur News : दौसा के बाद उदयपुर के स्कूल में मिड डे मील में छिपकली, 40 बच्चे बीमार

उदयपुर के सलूंबर के दाई खेड़ा गांव में मिड-डे मील खाने के बाद करीब 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ी। बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। खाने में छिपकली मिलने की आशंका, जांच के आदेश जारी।

Sep 17, 2025 - 11:37
Sep 17, 2025 - 11:40
 0
Udaipur News : दौसा के बाद उदयपुर के स्कूल में मिड डे मील में छिपकली, 40 बच्चे बीमार
Udaipur News - उदयपुर के स्कूल में मिड डे मील में छिपकली, 40 बच्चे बीमार

सलूंबर ( उदयपुर ) । दौसा के चूड़ियावास में स्कूल में फूड पॉइजनिंग के बाद अब उदयपुर के सलूंबर में दाई खेड़ा गांव के सरकारी स्कूल से शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई, जहां मिड-डे मील खाने के बाद करीब 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, बच्चों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने पर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया । बाद में सभी की हालत में सुधार होने से अस्पताल से छु़ट्टी दे दी गई। 

ये भी पढ़ें : Rajasthan: मिड डे मील खाने से 50 से ज्यादा बच्चों की तबियत खराब, ग्रामीणों में आक्रोश

बच्चों ने देखी थी छिपकली - 

खाने में छिपकली देखने की दो स्टूडेंट ने शिकायत की थी और जो खाना परोसने वाला है, उसने भी छिपकली देखी थी। 

जांच के आदेश दिए - 

लसाड़िया के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन रावल ने बताया कि स्टाफ और ग्रामीणों की मदद से सबसे पहले बच्चों को अस्पताल ले गए। बच्चों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत सामने आई। जांच के आदेश दे दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )