सोशल मीडिया स्टार नगमा मिराजकर और बॉयफ्रेंड आवेज दरबार होंगे Bigg Boss 19 का हिस्सा
नगमा मिराजकर और बॉयफ्रेंड आवेज दरबार बिग बॉस 19 में नजर आएंगे। जानिए उनकी सोशल मीडिया पर लोकप्रियता और शो में होने वाली राजनीति के बारे में।

Bigg Boss 19 Session : सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी जगह बना चुकीं नगमा मिराजकर अब टेलीविजन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। टिक टॉक पर फेम हासिल करने वाली नगमा, जिन्होंने अपनी ओरिजिनल कंटेंट और ग्लैमरस लाइफस्टाइल से लाखों दिलों को जीता है, अब बिग बॉस 19 ( bigg boss 19 ) में नजर आएंगी। इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स के साथ नगमा मिराजकर की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।
नगमा के इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सेलेब्स जैसे यो यो हनी सिंह ( Honey Singh ) और कुशा कपिला भी उन्हें फॉलो करते हैं। इसके साथ ही, नगमा का यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अपनी लाइफ के पर्सनल और प्रोफेशनल मोमेंट्स को फॉलोअर्स के साथ शेयर करती हैं।
बिग बॉस 19 में नगमा के साथ उनका बॉयफ्रेंड आवेज दरबार भी दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इस सीजन में राजनीति करते हुए नजर आएंगे। शो में अन्य कंटेस्टेंट्स के रूप में डिनो जेम्स, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, पायल गेमिंग, वाहबिज दोराबजी, अनाया बांगर, जीशान कादरी, शहबाज बादशाह और मृदुल तिवारी भी शामिल होंगे।
सोशल मीडिया की दुनिया से टीवी की दुनिया तक का यह सफर नगमा और आवेज के फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है।
What's Your Reaction?






