मेरठ में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश, 13 गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने नौचंदी थाना क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और सेंटर मालिक राजबीर सिंह समेत 13 लोग गिरफ्तार।

Meerut News - मेरठ पुलिस ने नौचंदी थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। बाहर कंप्यूटर ट्रेनिंग और जॉब वर्क सिखाने का बोर्ड लगा था, लेकिन अंदर अवैध स्पा सेंटर संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और सेंटर मालिक राजबीर सिंह को हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां ऑनलाइन डिमांड पर भी लड़कियों की सप्लाई की जाती थी।
सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर नौचंदी और सिविल लाइंस थाना पुलिस के साथ छापा मारा गया। जांच में स्पा सेंटर की पुष्टि हुई, जिसके बाद रिसेप्शनिस्ट समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?






