पटना : ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर से मिली अवैध संपत्ति

पटना में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर से लाखों रुपये, जले हुए नोट और करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई। EOU की कार्रवाई जारी, आगे और संपत्ति का खुलासा संभव।

Aug 22, 2025 - 21:18
 0
पटना : ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर से मिली अवैध संपत्ति

पटना (बिहार): बिहार की राजधानी पटना में भ्रष्टाचार के एक चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर पर छापेमारी की, जहां अधिकारियों को भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के बेहद चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। छापेमारी के दौरान घर में जलते हुए नोटों की गंध से संदिग्ध परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं, जिसके बाद पुलिस और EOU टीम ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी।

पुलिस की मदद से किया प्रवेश

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान विनोद कुमार राय की पत्नी ने पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया, लेकिन जलते हुए नोटों की गंध और धुआं देखकर अधिकारी संदेह में पड़ गए। इसके बाद, अगमकुआं थाना पुलिस की मदद से सुबह करीब 5 बजे घर में जबरन प्रवेश किया गया। जैसे ही अधिकारी घर में पहुंचे, उन्होंने पाया कि लाखों रुपये के नोट जलाए जा चुके थे और घर की नालियों में नोट भर दिए गए थे, जिससे सीवरेज पूरी तरह से जाम हो गया।

लाखों रुपये और करोड़ों की संपत्ति

EOU ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध संपत्ति बरामद की है, जिनमें 35 लाख रुपये नगद, जले हुए नोट, करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज, 12 से अधिक बैंक खातों में जमा रकम, और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं। इस रेड के दौरान अधिकारियों को कई और भ्रष्टाचार के सबूत भी मिले हैं। मामले की जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है, और उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की छानबीन में और भी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )