करौली: लांगरा में महिला फंदे से लटकी मिली, इलाके में सनसनी
करौली के लांगरा थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय गुड्डी उर्फ रुक्मणी फंदे से लटकी हुई मिली । पुलिस जांच में जुटी। मृतका का शव करौली जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।

करौली/लांगरा। जिला मुख्यालय के लांगरा थाना क्षेत्र में बीती रात करीबन 11:00 बजे भीकमपुर जीएसएस के पास खेत के कुएं की पाटोर की कड़ी से गुड्डी उर्फ रुक्मणी पत्नी जल सिंह मीणा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी भीकमपुरा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगी मिली । जिसका मृत शव करौली जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
What's Your Reaction?






