Hyundai Exter को ज्यादा लोग इसलिए चाहते है खरीदना, जाने मुख्य बड़ी - बड़ी बाते

भारतीय बाजार में Hyundai Exter SUV को लॉन्च होने से पहले 11 हजार से अधिक लोग खरीद चुके है। हुंडई ने 8 मई 2023 को इंडिया में नई एक्सटर के लिए बुकिंग शुरू की थी और 10 जुलाई को 599900 रुपये की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये बहुत ही खुशी की बात है की कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी सबसे सस्ती और छोटी Hyundai Exter SUV को लॉन्च कर दिया है।
ऐसे में अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और Hyundai EXTER और TATA Punch की तुलना यहां जरूर देख लें, टाटा पंच को टक्कर देने वाली इस गाड़ी में क्या कुछ है खास आइये जानते हैं.......
इसमें ये फीचर्स देखने को मिलेंगे
हुंडई एक्सटर में सभी वेरिएंट फीचर्स और तकनीक से भरपूर होंगे। इसको कई वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट फीचर्स शामिल हैं। EXTER, Hyundai की एंट्री लेवल SUV है। हुंडई एक्सटर में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। EXTER में इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है, जो वॉयस कमांड पर चलती है. यानी कि आपकी आवाज़ से सनरूफ खुलेगी और बंद होगी। टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट जल्द ही इंडियन मार्केट में आने वाला है। वहीं हुंडई एक्सटर ने पहले ही अपने मॉडल में सीएनजी वेरिएंट को शामिल कर लिया है। इसके अलावा इस कार में वीडियो बनाने के लिए डैशकैम (Dashcam) भी मिल रहा है। इस कार में 2.31 इंच का डैशकैम मिल रहा है. ये कैमरा रियर और फ्रंट की वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. ये फीचर भी Tata Punch में नहीं मिलता।
इंजन: Hyundai Exter और Tata Punch का
Hyundai EXTER में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जबकि Tata Punch में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो Hyundai EXTER में 185 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और टाटा पंच में ये 187 mm है। Hyundai Exter में 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का बाइ-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है, जो सीएनजी के साथ आता है. लेकिन Tata Punch में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. दोनों ही कार में 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है।
अगर बात करें खरीदने की तो अभी Hyundai Exter SUV लेना बेहतर होगा।
What's Your Reaction?






