20+ Achhe Vichar in Hindi | हिंदी में अच्छे विचार । बेस्ट हिंदी कोट

कभी-कभी आप इंटरनेट पर अच्छे विचार ढूंढते हैं लेकिन आपको वह अच्छे विचार जल्दी से मिल नहीं पाते हैं तो हम हमारी वेबसाइट पर यह अच्छे विचार लेकर आए हैं जो काफी रिसर्च के बाद ढूंढने पर मिलते हैं इनकी मोटिवेशनल ( motivational ) हो सकती है जिनको पढ़कर के आप और अधिक प्रेरित हो सकते हैं ।

Jan 28, 2025 - 19:19
Jan 28, 2025 - 19:28
 0
20+ Achhe Vichar in Hindi |  हिंदी में अच्छे विचार । बेस्ट हिंदी कोट
good thoughts in hindi । good thoughts of life

कभी-कभी आप इंटरनेट पर अच्छे विचार ( Achche Vichar ) ढूंढते हैं लेकिन आपको वह अच्छे विचार ( Best Quotes ) जल्दी से मिल नहीं पाते हैं तो हम हमारी वेबसाइट पर यह अच्छे विचार लेकर आए हैं जो काफी रिसर्च के बाद ढूंढने पर मिलते हैं जिनको पढ़कर के आप और अधिक प्रेरित हो सकते हैं यानी की कह सकते है, यह आपके लिए बहुत अच्छे प्रेरित विचार ( inspiration Thought Hindi ) हो सकते हैं ।

आपको कोई भी काम करने के लिए सबसे पहले प्रेरित होना बहुत जरूरी है इंटरनेट पर आप बहुत सारे प्रेरित होने के लिए अच्छे विचार ढूंढते हुए जो आपको हमारी वेबसाइट मिशन की आवाज पर मिलेंगे ।

1. स्त्रियाँ कमजोर हैं ऐसा किताबों में लिखा है मर्द कमजोर हैं ऐसा दीवारों पर लिखा है। ~ अज्ञात

2. कुछ लड़कियां बाप की ग़रीबी बर्दाश कर लेती हैं लेकिन पति की ग़रीबी से रिश्ता तोड़ लेती हैं। ~ अज्ञात

3. इजाज़त नहीं थी जिसे पराए मर्द से बात करने की घर बालों ने उसे दहेज में बिस्तर दिया है। - वरुण

4. चीज़ों के गिरने के नियम होते हैं। मनुष्यों के गिरने के कोई नियम नहीं होते। ~ नरेश सक्सेना

5. माँ की 'ममता' और पिता की 'क्षमता' का अंदाज़ा लगा पाना असंभव है। - प्रेमचंद

6. स्त्रियों की जुआ खेलने की सारी इच्छा शादी से पूरी हो जाती है। - ग्लोरिया स्टायनेम

7. उस व्यक्ति के पास सब कुछ आता है जो ये जानता है कि इंतजार कैसे करना है। - लियो टॉलस्टॉय

8. सीटी न दे तो कूकर फट जाता है, चुप रह पाना सबके बस की बात नही! - अतुल राय 

9. आश्चर्य की बात है...! समाज को बेरोजगार व्यक्ति भी पसंद नही और उसकी पसंद का रोजगार भी पसंद नही। - मधु सुदामा |

10. हर ज्ञान देने वाला गुरु नहीं होता, कुछ लोग आपको नीचा दिखाने के लिए भी ज्ञान देते हैं। ~ जैकी यादव

11. यादाश्त सिर्फ हादसे के बाद ही नहीं

उधारी लेने के बाद भी चली जाती है। ~ अतुल कनक

12. पैसा इंसान के सारे गुनाहों और कर्मों, पर पर्दा डाल सकता है। ~ सुनील जोगपुरिया

ये भी पढ़ें - विदेशी विचारकों के 10 अनमोल विचार जो आपका जीवन बदल सकते हैं ! अच्छे विचार Quotes in Hindi

13. नौकरी पेट और जेब तो खूब भरती है मगर सपनों को ख़ाली कर देती है। ~ जैकी यादव

14. यदि भगवान है तो वह मेरा मूल्यांकन मेरे कर्मों से करेगा न कि इस बात से कि मैंने उसकी भक्ति में कितने घण्टे गुजारे।- विकास दिव्यकीर्ति

15. जिस देश में नेता का बच्चा नेता बन जाता हो, उस देश में ग़रीब का बच्चा ग़रीब बनना तय है। ~ जैकी यादव

16.जाति से लाभ लेने वाला व्यक्ति जाति नहीं तोड़ना चाहेगा।~  श्योराज सिंह बेचैन

17. पैसे से कमज़ोर आदमी को, सबसे ज़्यादा मार अपने घर के अंदर ही सहनी पड़ती है। ~ अनघ शर्मा

18. लिखूंगा मैं भी उस दिन दहेज़ के खिलाफ़, जिस दिन बेरोजगार पुरुषों को ब्याह ले जाएंगी नौकरी वाली स्त्रियां..!-योगेशर भास्कर

19. हमारा समाज औरतों को सिर्फ भीख मांगते हुए देखना चाहता है अपना हक मांगते हुए नहीं ! !~ निशा यादव

20. लड़की देनी है जमीन वाले घर मे लेकिन 

लड़का खेती करने वाला नहीं होना चाहिए। - अज्ञात 

21. कभी किसी को छोटा न समझें एक चम्मच दही पूरे बर्तन के दूध को जमा सकती है।~ दीपक सरोहा

आज का समय नए युवाओं का है इसलिए हमने इंटरनेट पर सर्च करके और नए युवाओं के जो विचार हैं उनको यहां पर प्रस्तुत किया है उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आए होंगे अपने अपने साथियों के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं खबरों के लिए आप मिशन की आवाज वेबसाइट पर विकसित करें देश और दुनिया की तमाम खबरें आपको इस वेबसाइट पर मिलती रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in