Karauli News : हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कॉल डिटेल से खुला हत्या का राज
बालघाट पुलिस ने विश्वेंद्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर को मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

बालघाट ग्रामीण, करौली । बालघाट थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी राजवीर गुर्जर निवासी नयागांव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि 4 सितंबर को नया गांव निवासी सियाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अगस्त को उसके बेटे विश्वेंद्र को गांव के ही राजवीर गुर्जर ने मोबाइल से फोन कर खुद के घर बुलाया था इसके पश्चात राजवीर विश्वेंद्र को लेकर आरेज गांव की तरफ चला गया जहां आरेंज के सतवीर गुर्जर के साथ मिलकर विश्वेंद्र की हत्या कर डेड बॉडी एनीकट में फेंक दी ।
पुलिस ने बताया कि विश्वेंद्र राजवीर एवं सतवीर तीनों की कॉल डिटेल एनीकट के आसपास की मिली थी, जिससे राज से पर्दा उठ गया। पुलिस के मुताबिक तीनों ने मिलकर शराब पी इसके बाद हत्या कर डेड बॉडी एनीकट में फेंक दी। आरोपी राजवीर गुर्जर को पुलिस ने हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
What's Your Reaction?






