धर्मेंद्र ने 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर याद किए पुराने दिन, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

'शोले' के 50 साल पूरे होने पर धर्मेंद्र ने फिल्म के शूटिंग से जुड़ी यादें साझा की। जानें कैसे इस फिल्म ने बदल दी बॉलीवुड की दिशा और किस तरह ब्लैक में बिकते थे टिकट।

Aug 15, 2025 - 20:51
 0
धर्मेंद्र ने 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर याद किए पुराने दिन, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म 'शोले' को आज 50 साल हो गए हैं। रमेश सिप्पी की इस फिल्म ने ना सिर्फ सिनेमा की दिशा बदल दी, बल्कि गब्बर, जय, वीरू और ठाकुर जैसे किरदारों को भी अमर कर दिया। फिल्म के 50 साल पूरे होने पर धर्मेंद्र, जिन्होंने इसमें वीरू का किरदार निभाया था, ने इसके शूटिंग से जुड़ी कुछ मजेदार यादें साझा की।

धर्मेंद्र ने खुलासा किया कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि 'शोले' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा, "हमने फिल्म पर बहुत मेहनत की थी, लेकिन मुझे कभी यह अंदाजा नहीं था कि यह इतनी बड़ी हिट बनेगी। बेंगलुरु के बाहरी इलाके में शूटिंग करना थका देने वाला था, और वहां आसपास कोई होटल भी नहीं था। हमें हर रोज़ 50 किलोमीटर दूर लोकेशन तक गाड़ी चलाकर जाना पड़ता था, लेकिन इस दौरान ढेर सारी मजेदार यादें बनीं। हेमा जी मेरे साथ थीं, और जया भी थीं। वह उस वक्त प्रेगनेंट थीं।"

इतना ही नहीं, फिल्म के टिकट उस समय ब्लैक में भी बिकते थे। 'शोले' का बजट उस वक्त 3 करोड़ रुपये था, और इसने 15.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

यह फिल्म न केवल अपने संवादों, बल्कि अपने कलाकारों और उनकी शानदार अभिनय के लिए भी हमेशा याद की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )