नेपाल पुलिस जमा कर रही सबूत, आगजनी, दहशत और लूटपाट करने वालों पर होगी कार्यवाही
नेपाल पुलिस ने 8-9 सितंबर को हुए Gen - Z प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए नागरिकों से फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया लिंक साझा करने की अपील की है।

Nepal Live News: नेपाल पुलिस ने 8 और 9 सितंबर को हुए Gen - Z प्रदर्शनों के दौरान हुई घटनाओं से संबंधित फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया लिंक साझा करने की अपील की है, शुक्रवार को जारी नोटिस में पुलिस ने नागरिकों से जांच में सहयोग करने की बात कही है । अपील में कहा गया है कि यदि किसी के पास आगजनी, लूटपाट या दहशत फैलाने वाली घटनाओं से जुड़े विजुअल्स हैं तो उन्हें पुलिस को भेजें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सबूत देने वालों की पहचान और गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी ।
आम जनसमुदायमा हार्दिक अनुरोध #नेपालप्रहरी #NepalPolice #BeliveinBlue #ToServeAndProtect pic.twitter.com/FiCPjvEgDz — Nepal Police (@NepalPoliceHQ) September 12, 2025
नेपाल में Gen - Z प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसके दौरान राजधानी काठमांडू घाटी समेत देशभर में बड़े पैमाने पर तबाही हुई, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंहदरबार, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास, सुप्रीम कोर्ट सहित सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक दलों के मुख्यालयों, निजी घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई, इन घटनाओं में अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है ।
What's Your Reaction?






