Rahul Gandhi: मंदिर जाने से रोके गए राहुल गांधी, कांग्रेस नेता मंदिर के बाहर बैठे.. " रघुपति राघव राजाराम" का पाठ जारी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें मंदिर के अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी गई ।

Jan 22, 2024 - 12:14
Jan 22, 2024 - 12:18
 0
Rahul Gandhi: मंदिर जाने से रोके गए राहुल गांधी,  कांग्रेस नेता मंदिर के बाहर बैठे.. " रघुपति राघव राजाराम" का पाठ जारी
फोटो : राहुल गांधी

असम ( Bharat Jodo Nyay Yatra ) । कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें इजाज़त नहीं दी गई । राहुल गांधी को प्रवेश की इजाज़त नहीं दिए जाने के बाद अब कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और अंदर जाने की अनुमति की मांग कर रहे हैं। 

असम के बताद्रवा थाने के प्रबंधन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मंदिर में तभी जाने के लिए कहा है जब अयोध्या के राम मंदिर का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह समाप्त हो जाएगा । मंदिर के बाहर मौजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, "मेरी क्या गलती है कि मुझे मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें : Bilkis Bano Case : रात के अँधेरे मे मुँह छुपाकर अचानक जेल पहुंचे बिलकिस बानो के गुनाहगार

राहुल गांधी ने कहा श्री श्री शंकरदेव जी ने असम की सोच को सबसे अच्छी तरह से सबके सामने रखा है। वे हमारे गुरु हैं, हम भी उनके रास्ते पर चलते हैं। मैं जब यहां आया था, तब मैंने यहां मत्था टेकने का सोचा था । 11 तारीख को हमें आमंत्रण आया था, मगर फिर हमें कहा गया कि सब लोग जा सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी नहीं जा सकते। मुझे जब भी मौक़ा मिलेगा, मैं जाऊंगा।

ये भी पढ़ें : मेला दिखाने के बहाने साथ ले गए थे देवर, 3 दिन तक घुमाते रहे फिर गैगरेप के बाद कर दिया क़त्ल 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz