Haryana: हरियाणवी फोक सिंगर मासूम शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री, पनवाड़ी सोंग गाया
Masoom Sharma : सिंगर मासूम शर्मा ने अब अपना पहला कदम बॉलीवुड की दुनिया में रख दिया है। मासूम शर्मा को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में टाइटल सॉन्ग 'पनवाड़ी' में गाने का मौका मिला है। इस गाने में हरियाणवी हिस्से की आवाज़ मासूम शर्मा ने दी है ।

Haryana News / Bhojpuri News : हरियाणा के फोक सिंगर मासूम शर्मा ने अपना पहला कदम बॉलीवुड की दुनिया में रख दिया है। मासूम को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की बनी फिल्म 'सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में टाइटल सॉन्ग 'पनवाड़ी' में गाने का मौका मिला है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने जा रही है।
इस गाने को खासतौर पर फोक मिक्स स्टाइल में तैयार किया गया है। इसमें हरियाणवी हिस्से की आवाज़ मासूम शर्मा ने जबकि भोजपुरी हिस्से को आवाज खेसारी लाल यादव ने गाया है। फिल्म की स्टारकास्ट में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ शामिल हैं। फिल्म को करण जौहर का प्रोडक्शन सपोर्ट और म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम का संगीत मिला है।
मासूम शर्मा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। उन्होंने गाने का एक छोटा सा हिस्सा भी शेयर किया, जिसके बोल हैं 'पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी।' इसके साथ ही हाल ही में उन्होंने म्यूजिक लीजेंड प्रीतम के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी। कैप्शन में लिखा 'संगीत की दुनिया के महानायक प्रीतम दा से प्यारी मुलाकात हुई और दादा के द्वारा बनाए संगीत पर गाने का सौभाग्य मिला।'
What's Your Reaction?






