PCC चीफ जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी, धाकड़ समाज पर टिप्पणी से नाराज थे लोग

रतलाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के रोड शो के दौरान पथराव हुआ, गाड़ी के शीशे टूटे। धाकड़ समाज पर टिप्पणी के आरोप और बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमले के आरोप भी सामने आए हैं।

Sep 2, 2025 - 06:45
 0
PCC चीफ जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी, धाकड़ समाज पर टिप्पणी से नाराज थे लोग

भोपाल, मध्यप्रदेश । प्रदेश में राहुल गांधी के वोट चोरी मुद्दा पैर पसार रहा है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस बीते कुछ दिनों से वोट चोरी को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रतलाम में वोट चोरी के खिलाफ रोड़ शो किया। इसी दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया, उनकी गाड़ी के शीशा भी टूट गया । हालांकि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है ।

धाकड़ समाज पर टिप्पणी का आरोप -

जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज पर किसी प्रकार की टिप्पणी कर दी थी। इसी बात को लेकर उस समाज के लोग नाराज थे। रैली के दौरान उस समाज के लोगों ने पटवारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। इस भीड़ में कुछ अपवादों ने पटवारी की गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया । इसके बाद उन्होंने समाज के लोगों से माफी मांगी और कहा कि मैंने उनकी खिलाफ किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की।

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप -

एमपी के पूर्व कानून मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने जीतू पटवारी के सुरक्षा की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के पीसीसी चीफ हैं, किसी भी पार्टी के नेता हो, किसी की सुरक्षा में चूक न हो इसका ध्यान रखा जाए। हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए। शर्मा ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमला करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष ने उनके ऊपर हमला करवाया। 40 लोगों को लेकर आए और उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। घटना के बाद कांग्रेसी स्टेशन रोड थाना पर शिकायत दर्ज करने पहुंचे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )