PM मोदी की मां के AI वीडियो को लेकर FIR, बिहार कांग्रेस ने X पर पोस्ट किया था वीडियो
कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट हुए AI वीडियो पर हंगामा, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, डिजिटल कानूनों का उल्लंघन।

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन मोदी का AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद गहरा गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज की है।
बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकित गुप्ता ( Sankit Gupta ) ने शुक्रवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। उनके अनुसार 10 सितंबर 2025 को शाम को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ( @INCBihar ) से प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया गया।
साहब के सपनों में आईं "माँ"
देखिए रोचक संवाद ???? pic.twitter.com/aA4mKGa67m — Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अपनी मां को सपने में देखते हैं, जहां उनकी मां उन्हें बिहार चुनाव की राजनीति को लेकर फटकार लगाती हैं।
दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2) और 61(2) सहित आईटी एक्ट और डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट की प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज किया है।
What's Your Reaction?






