IND vs PAK WCL मैच रद्द, खिलाड़ियों के इनकार और सीमा पर तनाव बना कारण
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला रद्द कर दिया गया। खिलाड़ियों के इनकार और सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते आयोजकों ने यह बड़ा फैसला लिया।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा सीजन 18 जुलाई से शुरू हो चुका है, लेकिन टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला – इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 20 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाला मैच अब रद्द कर दिया गया है। इस फैसले की पुष्टि टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने की है।
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl — World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के संबंध और भी बिगड़ गए हैं। इस संवेदनशील माहौल को देखते हुए भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच का विरोध कर रहे थे।
विवाद के बीच, इंडिया चैंपियंस टीम के कई बड़े नामों जैसे हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने मैच में खेलने से मना कर दिया। खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद आयोजकों के पास मुकाबला रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।
यह निर्णय न केवल टूर्नामेंट की साख को प्रभावित करेगा, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे खेल और राजनीति एक-दूसरे से अछूते नहीं रह सकते। अब देखना यह होगा कि आयोजक इस खाली स्लॉट की भरपाई कैसे करते हैं और टूर्नामेंट को आगे कैसे संचालित किया जाता है।
What's Your Reaction?






