Karauli News: राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं पीसी टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन
करौली, 5 सितम्बर। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आज गुरूवार को सूचना केन्द्र के टाउन हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं पीसी टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तीन शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले के 944 मेधावी छात्र-छात्राओं को पीसी टेबलेट भी वितरण किये जाएंगे, कार्यक्रम में 5 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने करौली विधायक और सपोटरा विधायक से करौली में शिक्षा संकुल निर्माण कराने, प्रशासन द्वारा अधिग्रहित डाइट हॉस्टल के कमरों को खाली कराने सहित अन्य मांग गई।
इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने इस दौरान सभी शिक्षकों के कार्य को सलाम करते हुए आगे भी इसी प्रकार कार्य करने का संदेश दिया। सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने कहा की देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्व पल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। इस अवसर शिक्षकों को सम्मान देना और मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने से कार्यक्रम अन्य को उन्हें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा की शिक्षा जीवन में अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है, इसी प्रकार से शिक्षाविद् भी सेवानिवृत नहीं होते। वो हमें अनवरत शिक्षा प्रदान करते रहते है। उन्होंने कहा की शिक्षा के बल पर आज करौली के डांग एवं अन्य क्षेत्रों में जन्मे अधिकारी जिले का प्रदेश व देश में नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने अल्प समय में बेहतर कार्य किया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा की सभी की सफलता के पीछे शिक्षकों का प्रमुख योगदान है,करौली जिला छोटा होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग रेलवे, आईआरएस, आईएएस, आईपीएस देश की सेवा कर जिले का नाम रोशन कर रहे है, इसी तरह कर अन्य क्षेत्र में भी लोग है देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक वर्ग में बनवारी श्याम गौतम 6 से 8 तक में रणजीत सिंह और कक्षा 1 से 5 तक वर्ग में राजवीर सिंह को जिला स्तर पर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व शिक्षक और विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवाड़ी, डाइट प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीणा सहित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?