राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक करौली का आज सर्व सहमति से हुआ निर्विरोध चुनाव
Karauli: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक करौली का आज सर्व सहमति से निर्विरोध चुनाव सभा अध्यक्ष शैलेन्द्र बागौरिया , चुनाव पर्यवेक्षक शघनश्याम जाटव प्रधानाचार्य ,चुनाव अधिकारी घनश्याम मीना उप प्रधानाचार्य की देख रेख में संपन्न हुआ l
जिसमें संरक्षक पदम सिंह जाटव सभा अध्यक्ष , गोविन्द राम मीना सभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष तेज राम मीना, ब्लॉक महामंत्री मंत्री सिया राम जाटव, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद मीना को चुना गया। चुनाव के समय शैलेन्द्र कुमार बगौरिया, घनश्याम जाटव, घनश्याम मीना, रूपसिंह मीना, कंवर लाल जाटव, सियाराम जाटव, अमृत लाल छावड़ा, रमेश चंद मीना, नितेश जारेड़ा, गोविन्द राम मीना, तेजराम मीना, रविंद्र कुमार नोनियाल, कैलाश चंद मीना, रत्तीराम मीना, पदम सिंह जाटव, फूलसिंह मीना, गिर्राज मीना, राजेंद्र कुमार मीना, टीकाराम महावर, विष्णु मंडल, सुरेश चंद कैन सहित बहुत शिक्षक साथी मौजुद थे।
What's Your Reaction?