सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने आडाडूंगर में जलभराव से क्षतिग्रस्त फसलों का किया निरीक्षण

सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने आडाडूंगर गाँव में खेतों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को त्वरित राहत के निर्देश दिए।

Sep 12, 2025 - 21:18
 0
सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने आडाडूंगर में जलभराव से क्षतिग्रस्त फसलों का किया निरीक्षण

सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के आडाडूंगर गाँव में खेतों में हुए गंभीर जलभराव की समस्या का मौके पर अधिकारियों के साथ पहुँचकर निरीक्षण किया।

जलभराव के कारण किसानों की फसलों को हो रही क्षति को देखते हुए विधायक हंसराज मीना ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर त्वरित राहत व समाधान के निर्देश दिए है । साथ ही, विधायक ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया है कि खेतों से शीघ्र पानी निकासी कराकर किसानों की मेहनत और उनकी फसलों को बचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि आडाडूंगर सहित पूरे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर तहसीलदार, बीडीओ, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता, पटवारी, सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )