Rajasthan: मिड डे मील खाने से 50 से ज्यादा बच्चों की तबियत खराब, ग्रामीणों में आक्रोश
दौसा जिले के चूड़ियावास गांव में मिड डे मील खाने के बाद 50 से ज्यादा स्कूली बच्चे बीमार, 19 को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती। ग्रामीणों में आक्रोश, स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप।

Dausa News : दौसा जिले के चूड़ियावास गांव के सरकारी विद्यालय के 50 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को तुरंत जीप, जुगाड़ और मोटर साइकिलों से नांगल राजावतान स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां एक साथ दर्जनों बच्चों के पहुंचने के अस्पताल स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई। प्राथमिक इलाज के बाद 19 बच्चों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
दौसा जिले के चूड़ियावास गांव में मिड डे मील खाने के बाद 50 से ज्यादा स्कूली बच्चे बीमार, 19 को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती। ग्रामीणों में आक्रोश, स्कूल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप।#Dausa #DrKirodilalmeena #RajasthanNews #viralvideo pic.twitter.com/BzfuaEpncQ — Jitendra Meena (@JitendraHindi) September 13, 2025
बच्चों ने स्कूल पोषाहार में आलू की सब्जी व चपाती खाई थी। जिसके बाद करीब 50 से ज्यादा बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई। जिन्हें पहले क्लास रूम में ही लिटा दिया गया। जहां से उन्हें नांगल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल स्टाफ द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद 19 बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है ।
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने को लेकर स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।
What's Your Reaction?






