वैर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित

Jul 15, 2023 - 11:05
Jul 24, 2023 - 06:06
 0
वैर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक हुई आयोजित

कस्बा के कई मुद्दों पर की चर्चा

भरतपुर: नगर पालिका वैर में मण्डल मीटिंग की कार्यवाही दोपहर 2 बजे श्री विष्णु महावर अध्यक्ष नगर पालिका वैर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें श्री जय प्रकाश शर्मा अधिशाषी अधिकारी श्री गिरवर लाल गर्ग उपाध्यक्ष महोदय नगरपालिका वैर श्री मुकेश कुमार सैनी पार्षद वार्ड नं 01 श्रीमति नेहा नसवारिया पार्षद वार्ड नं 02 श्रीमति ललितेश धाकड़ पार्षद वार्ड नं 03 श्रीमती इन्द्रा सैनी पार्षद वार्ड नं 04 श्री सन्तोश कटारा पार्षद वार्ड नं 05 श्री विकास कुमार शर्मा पार्षद वार्ड नं 06 श्री अमित प्रकाश धाकड़ पार्षद वार्ड नं 07 श्री पिन्टू बूटौलिया पार्षद वार्ड नं 08 श्री चरन सिंह धाकड़ पार्षद वार्ड नं 0 9 श्रीमति गीता देवी धाकड़ पार्षद वार्ड नं 10 श्री सुलेमान बनखान पार्षद वार्ड नं 11 श्री अलीम खान पार्षद वार्ड नं 13 श्री भगवान सिंह सैनी पार्षद वार्ड नं 14 श्री वीकेश कुमार वाल्मीकि पार्षद वार्ड नं 15 सुश्री कृपा कुमारी जाटव पार्षद वार्ड नं 16 सुश्री अनीता महावर पार्षद वार्ड नं 17 श्री सोहनलाल सैनी पार्षद वार्ड नं 19 श्री सुनील कुमार जाटव पार्षद वार्ड नं 20 श्रीमति सपना चौधरी पार्षद वार्ड नं 21 श्रीमति लक्ष्मी सिंह धाकड पार्षद वार्ड नं 22 श्री धीरेन्द्र कुमार परता पार्षद वार्ड नं 23 श्री नरेन्द्र कुमार गौर पार्षद वार्ड नं 24 श्रीमति राजवती सैनी पार्षद वार्ड नं 25 श्री पप्पू सैनी मनोनीत पार्षद वार्ड नं 25 वैर श्री कुलदीप शर्मा मनोनीत पार्षद वार्ड नं 4 वैर श्री विष्णु वाल्मीकि मनोनीत पार्षद वार्ड नं 20 वैर श्री सतीश जैन मनोनीत पार्षद वार्ड नं 12 वैर श्री ब्रजकिशोर जाटव मनोनीत पार्षद वार्ड नं 16 वैर की उपस्थिति दर्ज कर मीटिंग प्रारम्भ की गई जिसमें निम्न बिंदुओ सर्व सम्मति से पारित किया गया। बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुमानित आय व्यय पर चर्चा कर 14 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया ।

वार्षिक टेंडर पर चर्चा की गई जिसमें मिट्टी मौरम , नाली क्रॉस , सीसी रिपेयरिंग , खुले कुओ पर जाल डलवाने , प्लेसमेंट ऐजेंसी से श्रमिक लगाने हाईमास्क लाईट , सफाई व्यवस्था , टेण्ट व्यवस्था हड्डी , मुर्दा मवेसी हड्डी , मुर्दा मवेशी , माइक सैट एवं डैकोरेशन कार्य , फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कार्य , पेयजल सप्लाई कार्य , स्टेशनरी सप्लाई कार्य अल्पाहार एवं नाश्ता सप्लाई कार्य,आवारा पशु पकड़ने का कार्य शौचालय वार्ड 6 में सफाई एवं रख रखाव कार्य , प्रिटिंग / रंगाई एवं छपाई कार्य , होर्डिग्स पर विज्ञापन लगाने का कार्य , सामाजिक एवं सामूहिक कार्य कम करना का प्रस्ताव सर्मसम्मति से पारित किया गया ।

पालिका के राजस्व वृद्धि पर चर्चा नगरपालिका भवन का निर्माण कराने पर चर्चा जिसमें नगरपालिका भवन वर्तमान में शिक्षा विभाग की भूमि पर संचालित है तो नगरपालिका भवन निर्माण के लिए अनुमानित लागत करोड का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया कस्बे में रोशनी पर चर्चा ,कस्बे की सफाई व्यवस्था पर चर्चा ,नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न निर्माण , विकास कार्यों पर चर्चा - पुराना रिकॉर्ड दीमक / गलन पर विचार,कस्बे के प्रवेश द्वार के जीर्णद्वार कराने पर विचार ,कस्बे में आवारा जानवरों को पकड़वाने पर विचार, कार्यालय में नकारा सामान की नीलामी करने पर विचार नगरपालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर जैड पम्प एवं सार्वजनिक कुआ / टंकी में मोटर लगाने का कार्य एवं प्याउ बनवाने का कार्य नगरपालिका क्षेत्र के मैन चौराहे पर सर्किल बनाने पर विचार कस्बा वैर में बस स्टैण्ड बनाने पर विचार उक्त समस्त प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये उसके पश्चात् मीटिंग समाप्त हुई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.