जयपुर में रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से सनसनी, पहचान नहीं हो सकी

जयपुर के धानक्या रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया, युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से होना सामने आया है। ट्रेन की टक्कर से युवक दूर जाकर गिरा और चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी।
ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने शव देखे जाने की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष, रंग सांवला, और सीने के बांयी ओर टैटू बना हुआ है। उसने नीली जींस और भूरी प्रिंटदार शर्ट पहनी हुई थी।
पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। कोई जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस स्टेशन से संपर्क करने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?






