Sawai Madhopur News : अपना गांव एप - सुविधाओं के लिए डिजिटल रूट, आमजन से जुड़ने की अपील
जिला प्रशासन सवाई माधोपुर की पहल "अपना गाँव एप" से पाएं त्वरित समाधान, सरकारी सेवाओं का लाभ और शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा।

सवाई माधोपुर समाचार ( Apna Gaon App ) । ज़िला प्रशासन सवाई माधोपुर ने आमजन को बेहतर सेवाएँ, पारदर्शिता और समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपना गाँव एप ( Apna Gaon App ) विकसित किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया के नेतृत्व में तैयार इस नवाचार का उद्देश्य जिले में सुशासन को सशक्त बनाना है, ताकि नागरिक अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुँचा सकें और उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला कलक्टर काना राम ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से सभी जिलेवासियों से अपील की कि वे इस एप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ, ताकि आमजन की समस्याएँ प्रशासन तक पहुंचें और उनका त्वरित समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि “अपना गाँव एप” का मुख्य उद्देश्य जिले में गुड गवर्नेंस की स्थापना करना है, जिससे आम नागरिक सहज, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सेवाओं का लाभ उठा सकें।
लॉगिन आईडी, पासवर्ड की जरूरत नहीं :-
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया ने बताया कि यह एप B2C मॉडल पर आधारित है और आमजन की सुविधा के लिए इसे पूर्णतः सहज बनाया है। एप का उपयोग करने के लिए किसी लॉगिन आईडी, पासवर्ड या ओटीपी की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे साइबर फ्रॉड की संभावना भी समाप्त हो जाएगी। इसमें आम नागरिक अपनी समस्या सामान्य भाषा में लिखित या वॉइस संदेश के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचा सकते हैं।
सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन :-
उन्होंने बताया कि इस एप में घर चाहिए , काम चाहिए, शौचालय चाहिए, पेंशन सत्यापन करवाएं, आपदा राहत , पंचायत की बात सीईओ के साथ , प्रशासन संदेश सफाई, आदि से संबंधित विकल्प उपलब्ध हैं। पीएम आवास से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु पंचायत समिति का चयन कर आवास संख्या और मोबाइल नंबर डालकर समस्या प्रशासन तक भेजी जा सकती है। आपदा राहत हेतु स्थान चयन कर फोटो अपलोड होते ही प्रशासन को तत्काल सूचित कर राहत कार्य शुरू किया जाएगा। मनरेगा में कार्य हेतु जॉब कार्ड के माध्यम से फॉर्म नंबर 6 ऑनलाइन भरकर आवेदन किया जा सकेगा।
शिकायत के लिए फोटो अपलोड की सुविधा :-
सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक पंचायत में सफाई के बाद सफाई कर्मी को फोटो अपलोड करनी होगी। यदि कहीं सफाई में समस्या आती है तो ग्रामीण सीधे उसी स्थान की फोटो लेकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ऐप में प्रशासन द्वारा व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आवश्यक सूचनाएँ, शिविरों की जानकारी एवं योजनाओं से जुड़ी जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने अपील करते हुए कहा कि सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, जिलेवासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे “अपना गाँव एप” को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। इससे जिले की जनहितकारी पहल को सफल बनाने में सहयोग मिलेगा और नागरिकों को सेवाएँ सहजता से उपलब्ध हो सकेंगी।
ऐप डाउनलोड करें :- Apna Gaon App एंड्रॉयड के प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ।
What's Your Reaction?






