जयपुर में जोधपुर निवासी के साथ मारपीट, तीन दिन तक रखा बंधक, FIR दर्ज

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र निवासी जेठानंद मोटवानी (60 वर्ष) ने जयपुर में अपने साथ हुई मारपीट, जान से मारने की कोशिश और तीन दिन तक बंधक बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। चूंकि घटना जयपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, इसलिए महामंदिर पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर उसे कोतवाली थाना, जयपुर को भेज दिया।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह बीते 12 वर्षों से अभिनय क्रिएशन, मोती चौक, जोधपुर में काम कर रहा था। दुकान के मालिक खानचंद भगवानी ने वर्ष 2023 में जयपुर के कांति नगर, भवन खजाने वालों का रास्ता पर अभिनय क्रिएशन व लक्ष्मी टेक्सटाइल नाम से दो दुकानें शुरू कीं। इन दुकानों को चलाने के लिए उसे प्रतिमाह ₹22,000 वेतन तय कर रखा गया।
हाल के महीनों में बिक्री घटने से दुकानदार और उनके बेटे दिव्यांशु नाराज रहने लगे और कई महीनों का वेतन नहीं दिया। साथ ही मानसिक प्रताड़ना भी बढ़ गई।
26 जुलाई की घटना - मारपीट, बंधक बनाना और धमकी
दिनांक 26 जुलाई को जयपुर में खानचंद और दिव्यांशु ने दुकानें बंद कर दीं और शाम को दुकान के पास स्थित मैदान में जेठानंद के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। आसपास के लोग उसकी आवाज़ सुनकर इकट्ठा हुए, परंतु आरोपी उसे दुकान में वापस ले गए और तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा।
बाद में उसे लोकल ट्रेन टिकट दिलाकर जोधपुर भेज दिया गया और धमकी दी गई कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उस पर चोरी, गबन और धोखाधड़ी के केस करवा दिए जाएंगे।
पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी और फिर हिम्मत जुटाकर महामंदिर थाना जोधपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जीरो एफआईआर दर्ज कर इसे कोतवाली थाना जयपुर को अग्रेषित कर दिया है।
What's Your Reaction?






