Bhilwara: जनसुनवाई में 43 परिवादों का निस्तारण करने के आदेश कलेक्टर ने दिए

May 1, 2025 - 16:20
May 1, 2025 - 16:21
 0
Bhilwara: जनसुनवाई में 43 परिवादों का निस्तारण करने के आदेश कलेक्टर ने दिए

भीलवाड़ा: पंचायत समिति रायपुर कि ग्राम पंचायत भीटा सभागार में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने 43 परिवादियों के परिवाद सुने और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के आदेश दिए। जनसुनवाई में, कृषि भूमि में आवागमन के लिए रास्ता खुलवाने, नामांतरण, किसान सम्मान निधि, रोडवेज बस बिजली सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। वहीं दूसरी ओर भटेवर एवं सरेवड़ी ने ज्ञापन देखकर मुख्य मांग रखी ! भटेवर के ग्रामवासियों का कहना है कि वर्तमान में ग्राम पंचायत भीटा से नवीन ग्राम पंचायत सरेवडी बनाई गई है जिसमें ग्राम सरेवडी, भटेवर, जोरावरपुरा को सम्मलित किया है जबकि जनसंख्या के अनुसार ग्राम भटेवर को नवीन ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाना था किन्तु भटेवर को ग्राम पंचायत नहीं बनाकर सरेवडी को ग्राम पंचायत बनाया गया है जबकि ग्राम सरेवडी की जनसंख्या बहुत ही कम है। हम सभी ग्रामवासी नवीन ग्राम पंचायत सरेवडी का विरोध करते अगर ग्राम भटेवर को ग्राम पंचायत नहीं बनाते है तो ग्राम भटेवर ग्राम पंचायत भींटा में ही यथावत रखें! वहीं दूसरी ओर नवीन ग्राम पंचायत सरेवड़ी के ग्रामवासियों ने भटेवर का विरोध किया और कहा कि भटेवर को यदि पंचायत बनाते हैं तो हम ग्राम पंचायत भीटा में ही यथावत रखें।

इस मौके रायपुर उपखंड अधिकारी एवं सभी विभाग के अधिकारी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow