Bharatpur: वन विभाग ने पत्थर परिवहन कर ले जाते हुए ट्रेक्टर ट्राली जब्त किए

अवैध खनन माफिया में कार्यवाही से मचा हड़कंप

Aug 5, 2023 - 12:10
Aug 5, 2023 - 12:10
 0
Bharatpur: वन विभाग ने पत्थर परिवहन कर ले जाते हुए ट्रेक्टर ट्राली जब्त किए

भरतपुर: वैर वन विभाग की टीम द्वारा उप वन संरक्षक भरतपुर के निर्देशन एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी बयाना के नेतृत्व में वनपाल नाका सीता के हैड फॉरेस्टर नरेश सैनी द्वारा रक्षित वनखंड गोविंदपुरा करावली के गांव बल्लभगढ़ की अरावली पर्वतमाला की पहाड़ी से अवैध रूप से पत्थर चोरी कर ले जाते हुए बल्लभगढ़ का एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मय खंडा पत्थर भर कर अवैध परिवहन कर ले जाते हुए को जप्त किया गया कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया भय व्याप्त होने बाकि अवैध खनन माफिया पहाड़ियों से अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गाए एक ट्रेक्टर ट्राली साहित किया गया है विभागीय कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में स्टॉफ लोचन सिंह, विजयपाल, नंदकिशोर, रविंद्र सिंह, हरिओम सैनी, हरगोविंद, सहित वन विभाग की टीम मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.