मोतीहारी से बदलेगा बिहार का भविष्य: पीएम मोदी ने की 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतीहारी में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, 4 अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश की।

मोतीहारी (बिहार) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मोतीहारी में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास की नई पटकथा लिखने का संकल्प दोहराया। चंपारण की धरती से प्रधानमंत्री ने न सिर्फ 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, बल्कि उन्होंने ‘नए बिहार’ के विजन की भी झलक दिखाई।
मोतीहारी में भव्य रोड शो और जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बिहार दौरे की शुरुआत मोतीहारी में रोड शो से की, जहां हजारों की संख्या में लोग और भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत में उमड़े। इस जनसैलाब ने बिहार में भाजपा के बढ़ते जनाधार का संकेत दिया। इसके बाद उन्होंने चंपारण की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लिया।
Live देखें -
आज बिहार के मोतिहारी से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। https://t.co/qMOMBKqdno — Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने जनसभा के मंच से 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें न सिर्फ बिहार को देश के बाकी हिस्सों से बेहतर रूप में जोड़ेंगी, बल्कि रेलवे में हो रहे बुनियादी बदलावों का भी प्रतीक बनेंगी।
7200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने बिहार को 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें शामिल हैं:
- दरभंगा में नया सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) केंद्र
- पटना में STPI की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन फैसिलिटी
- सड़क, रेल और कनेक्टिविटी से जुड़ी कई आधारभूत संरचना परियोजनाएं
इन योजनाओं से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि राज्य की डिजिटल क्षमता भी नए आयाम तक पहुंचेगी।
लखपति दीदी योजना बनी ग्रामीण सशक्तिकरण की मिसाल
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘लखपति दीदी’ योजना का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि:
- अब तक बिहार में 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं
- अकेले चंपारण में 20,000 से ज्यादा महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हुई हैं
- पूरे राज्य में 20 लाख से अधिक बहनों की आय में जबरदस्त वृद्धि हुई है
उन्होंने कहा कि “लालटेन वाला बिहार अब नई रोशनी वाला बिहार बन चुका है। जो लोग बिहार को लूटते थे, आज वे अपने कर्मों का फल जेल में भुगत रहे हैं।”
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार के युवाओं को रोजगार देने को भाजपा का सबसे बड़ा लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा:
"हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार। भाजपा का उद्देश्य है कि बिहार के अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियों के अवसर मिले।"
उन्होंने यह भी कहा कि नया बिहार अब अवसरों का हब बनता जा रहा है और इससे देश का हर कोना लाभान्वित होगा ।
चंपारण, जहां से कभी महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी, आज फिर एक बदलाव का प्रतीक बन रहा है। पीएम मोदी ने इसे भाजपा के लिए शुभ संकेत बताया और कहा कि चंपारण की धरती भाजपा को विकास की राह दिखा रही है।
What's Your Reaction?






