तेज रफ्तार ऑडी ने स्विफ्ट को मारी टक्कर, विधायक का बेटा बताकर की मारपीट

जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, युवक घायल। चालक ने खुद को कांग्रेस विधायक का बेटा बताकर धमकी दी।

Oct 23, 2025 - 09:07
 0
तेज रफ्तार ऑडी ने स्विफ्ट को मारी टक्कर, विधायक का बेटा बताकर की मारपीट

Rajasthan News : जयपुर के एनआरआई सर्किल (महाराणा प्रताप सर्कल) पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की तेज रफ्तार Audi कार ने Swift कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट आगे बढ़कर दीवार से जा टकराई। इस हादसे में पुलकित पारीक और दो अन्य लोग घायल हो गए।

विधायक का बेटा बताकर दी धमकी

घटना के बाद जब स्विफ्ट सवार युवक पुलकित पारीक ने ऑडी चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर समझाने की कोशिश की, तो चालक आक्रामक हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 15–16 साल का वह किशोर खुद को कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा का बेटा, युवराज शर्मा, बताते हुए पुलकित से मारपीट और धमकी देने लगा।

ब्लड बैंक से लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलकित पारीक ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 21 अक्टूबर की दोपहर करीब 2:11 बजे वह अपने ब्रदर-इन-लॉ के लिए ब्लड बैंक से खून लेकर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

उनके अनुसार, “ऑडी करीब 150 की स्पीड से पीछे से आई और हमारी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हमारी स्विफ्ट डिवाइडर के ऊपर बने चबूतरे से जा टकराई और चबूतरा भी टूट गया।”

एक और गाड़ी को भी टक्कर मारी ऑडी ने

हादसे के दौरान ऑडी ने स्विफ्ट के अलावा एक अन्य कार को भी टक्कर मारी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना के बाद पुलकित और उनकी महिला मित्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलकित के सिर में सात टांके लगे। दोनों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस का बयान

प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

उन्होंने कहा, “प्राथमिक जांच में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, हालांकि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist - Mission Ki Awaaz