पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई
CBI ने पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। पढ़ें कैसे कारोबारी ने उनके खिलाफ शिकायत की और CBI ने ट्रैप लगाकर उन्हें पकड़ा।
DIG Harcharan Singh Bhullar Arrested : पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी भुल्लर को मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़ा गया।
सूत्रों के मुताबिक, भुल्लर ने कारोबारी से 8 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, ताकि उसके खिलाफ दर्ज किए गए एक फर्जी मुकदमे को निपटाया जा सके। कारोबारी ने तंग आकर चंडीगढ़ स्थित CBI दफ्तर में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद, CBI की टीम ने 10 दिनों तक भुल्लर पर निगरानी रखी और गुरुवार को उसे पांच लाख की पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
भुल्लर का करियर कई अहम पदों पर रहा है, जिसमें बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, खन्ना, जगराओं, गुरदासपुर और एसएएस नगर में एसएसपी के रूप में कार्य किया। वह 2023 में रोपड़ रेंज के डीआईजी बनाए गए थे। इसके अलावा, वह पंजाब और हरियाणा के पानी विवाद के दौरान AAP कार्यकर्ताओं द्वारा BBMB चेयरमैन को रोकने की घटना में पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर चुके थे।
भुल्लर का नाम शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ नशा तस्करी मामले की जांच से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि, बाद में उन्हें SIT से हटा दिया गया था।
What's Your Reaction?