बागपत में करोड़ों की निवेश ठगी: अभिनेता श्रेयस तलपड़े-आलोक नाथ समेत 22 लोगों पर FIR दर्ज
बागपत में करोड़ों की ठगी का खुलासा — अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों पर निवेशकों से 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज।
Bollywood Update : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक गंभीर निवेश घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक सहकारी संस्था ने लोगों को “पांच साल में राशि दोगुनी होगी” का वादा कर करीब ₹5 करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप है। दर्ज शिकायतों के अनुसार लगभग 500 से अधिक निवेशक इस झांसे में हैं।
शिकायतकर्ता मीतली गाँव निवासी बबली ने शहर कोतवाली में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि The Loni Urban Multi‑State Credit and Thrift Cooperative Society Limited नामक संस्था ने “भारत सरकार के कृषि मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय में पंजीकृत” होने का दावा कर निवेशकों को आकर्षित किया।
एजेंटों ने ग्रामीण इलाकों में जाकर निवेशकों को एफडी, आरडी, सुकन्या योजना, अन्य बचत योजनाओं के नाम पर आकर्षित किया। यही नहीं, डिजिटल एप और सॉफ़्टवेयर के ज़रिए निवेश की सुविधा का झांसा दिया गया।
निवेशक को यह भरोसा दिलाया गया कि पांच वर्ष में उनका पैसा दोगुना हो जाएगा। इसके बाद संस्था ने अचानक अपने लेन-देन प्लेटफॉर्म (सॉफ़्टवेयर) को बंद कर दिया। शिकायत के अनुसार 27 नवंबर 2024 को यह बंद हुआ था।
इसके बाद निवेशकों को पैसे वापस नहीं मिले, एजेंट-ब्रांच संचालक जवाब देने में विफल रहे। पुलिस के अनुसार इस मामले में कुल 22 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिनमें अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी शामिल हैं — उन्हें इस संस्था के ब्रांड एम्बेसडर बताया जा रहा है।
पीड़ितों ने कहा है कि उन्हें धमकी मिली है, तनाव की स्थिति हुई है; कुछ ने आत्महत्या तक का डर जताया है। उन्होंने इस मामले की Central Bureau of Investigation (CBI) या Enforcement Directorate (ED) द्वारा जांच की मांग की है।
What's Your Reaction?