गंगापुर सिटी से सनसनीखेज वारदात: 27 वर्षीय युवक की हत्या कर शव जमीन में दफनाया
गंगापुर सिटी के पास बिनेगा गांव में 27 वर्षीय युवक विनतोश मीणा की हत्या कर शव जमीन में दबाया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, जांच जारी।
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी के समीपवर्ती गांव बिनेगा में 27 वर्षीय युवक की हत्या कर शव जमीन में दफनाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विनतोश मीणा पुत्र ब्रजमोहन मीणा, निवासी बिनेगा, के रूप में हुई है। वह बीते छह दिनों से लापता था। परिजनों ने 20 अक्टूबर को पीलोदा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जानकारी के अनुसार, विनतोश मीणा 18 अक्टूबर से घर से लापता था। 22 अक्टूबर को गोवर्धन पर्व के दिन संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने विनतोश की हत्या कर शव को खेत में दफनाया था।
पुलिस टीम ने आरोपियों के बताए स्थान पर 23 अक्टूबर की सुबह करीब 5:30 बजे खुदाई कर शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव को गड्ढे में दबाकर ऊपर से नमक डाल दिया था, ताकि शव जल्दी सड़-गल जाए और किसी को शक न हो।
शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे गंगापुर सिटी के राजकीय चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
इस दर्दनाक वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
What's Your Reaction?