राज्यसभा उपचुनाव : जम्मू-कश्मीर से BJP और NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

J&K राज्यसभा उपचुनाव में BJP और NC-कांग्रेस गठबंधन आमने-सामने। पहली बार अनुच्छेद 370 हटने के बाद हो रहे हैं ये चुनाव। जानिए सभी अपडेट।

Oct 12, 2025 - 11:05
 0
राज्यसभा उपचुनाव : जम्मू-कश्मीर से BJP और NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
Jammu Kashmir Rajya sabha By Election 2025

Jammu Kashmir Rajya Sabha By Election 2025 : जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की चार रिक्त सीटों को भरने के लिए आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को मैदान में उतारा है।

 

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन ने भी रणनीति तैयार कर ली है। NC ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं—चौधरी मुहम्मद रज्जान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय। गठबंधन ने एक सीट कांग्रेस को दी है, हालांकि कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और पुनर्गठन अधिनियम 2019 के लागू होने के बाद यह पहला राज्यसभा उपचुनाव है। इन सीटों पर पहले गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लावे काबिज थे, जिनके कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ये सीटें 2021 से खाली पड़ी थीं।

चुनाव आयोग ने 24 सितंबर 2025 को चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। मतदान 24 अक्टूबर को होगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्य वोट डालेंगे। जीत के लिए कम से कम 46 वोटों की आवश्यकता होगी। नामांकन दाख़िल करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर थी, जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है।

एक समय चर्चा में रहे वरिष्ठ नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )