धर्म यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा: ढलियारा में पलटा श्रद्धालुओं से भरा ट्रक, दो की मौत, 19 घायल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ढलियारा में नवरात्रि के दौरान लंगर सेवा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलट गया। हादसे में 2 की मौत, 19 घायल, 8 गंभीर रूप से घायल टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के अंतर्गत ढलियारा क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां चामुंडा देवी मंदिर में लंगर सेवा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रक अचानक तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु पंजाब के बठिंडा जिले से आ रहे थे। जब वाहन ढलियारा के निकट तीखे मोड़ पर पहुंचा, तो ट्रक सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकरा गया और वहीं पलट गया। टक्कर के बाद ट्रक में सवार लोग, लंगर का सामान और गैस सिलेंडर नीचे खाई में जा गिरे।
घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का उपचार देहरा के अस्पताल में चल रहा है।
What's Your Reaction?






