सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जस्टिस यशवंत वर्मा, इन-हाउस जांच रिपोर्ट और महाभियोग की सिफारिश को दी चुनौती

कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में इन-हाउस जांच रिपोर्ट और महाभियोग सिफारिश के खिलाफ याचिका दायर की।

Jul 18, 2025 - 13:46
 0
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जस्टिस यशवंत वर्मा, इन-हाउस जांच रिपोर्ट और महाभियोग की सिफारिश को दी चुनौती
Justice Yashwant Verma

नई दिल्ली: कैश कांड में फंसे दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जस्टिस वर्मा ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट की उस इन-हाउस जांच रिपोर्ट को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें दोषी बताया गया था। इसके साथ ही उन्होंने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना द्वारा की गई महाभियोग की सिफारिश को भी अवैध और अनुचित करार दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार संसद के आगामी मानसून सत्र में उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव ला सकती है। ऐसे में जस्टिस वर्मा की याचिका को कानूनी और राजनीतिक नजरिए से अहम माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जस्टिस वर्मा का कहना है कि जांच प्रक्रिया में उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और उनके पक्ष को पूरी तरह से नहीं सुना गया। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में उन्होंने निष्पक्ष जांच और कानूनी अधिकारों की रक्षा की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर क्या रुख अपनाता है और संसद में प्रस्ताव लाने की संभावनाओं पर इसका क्या असर पड़ता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )