ग्लेन मैकग्रा ने की केएल राहुल की तारीफ, बोले - "दुनिया के सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में से एक"
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने केएल राहुल को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे वर्सेटाइल खिलाड़ी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
Glenn McGrath : दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की जमकर सराहना की है। उन्होंने राहुल को मौजूदा समय का सबसे बहुमुखी (वर्सेटाइल) खिलाड़ी बताया है। एक यूट्यूब चैनल 'Fast Bowling Cartel' पर बातचीत के दौरान मैकग्रा ने कहा कि राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद को साबित किया है।
"हर पोजिशन पर बल्लेबाज़ी की है राहुल ने"
मैकग्रा ने कहा,
“केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए कई बार कठिन हालात में रन बनाए हैं। वो टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल और लोअर ऑर्डर तक कई पोजिशन पर बल्लेबाज़ी कर चुके हैं। कई बार इस तरह की भूमिकाओं में बदलाव से आत्मविश्वास प्रभावित हो सकता है, लेकिन राहुल ने खुद को ढाल लिया है। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”
बल्लेबाज़ी के साथ विकेटकीपिंग भी
केएल राहुल केवल एक बल्लेबाज़ ही नहीं हैं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। इस पर बात करते हुए मैकग्रा ने कहा,
"राहुल विकेटकीपिंग भी करते हैं, जो उन्हें और भी उपयोगी बनाता है। मुझे लगता है कि उन्होंने किसी न किसी समय लगभग सभी 11 पोजिशन पर बल्लेबाज़ी की होगी।"
"ऐसे खिलाड़ी को मिलना चाहिए पूरा सम्मान"
मैकग्रा ने कहा कि केएल राहुल जैसा खिलाड़ी, जो टीम की ज़रूरत के अनुसार हर भूमिका निभाता है, उसे क्रिकेट जगत में पूरा सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लगातार पोजिशन बदलने से आत्मविश्वास पर असर पड़ सकता है, लेकिन राहुल ने इसे बखूबी संभाला है।
हालिया प्रदर्शन और आगे की चुनौती
हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस मैच में केएल राहुल ने 38 रनों की अहम पारी खेली थी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में राहुल फिलहाल भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं।
What's Your Reaction?