मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र ऋषभ टंडन 'फकीर' का निधन, हार्ट अटैक बना वजह
जानिए कैसे मशहूर सिंगर‑अभिनेता ऋषभ टंडन ‘फकीर’ का दिल का दौरा पड़ने से 21 अक्टूबर को निधन हुआ – उनकी ज़िन्दगी, संगीत और इंडस्ट्री में योगदान पर एक श्रद्धांजलि।
म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सिंगर, कंपोज़र और एक्टर ऋषभ टंडन, जिन्हें उनके फैंस ‘फकीर’ के नाम से जानते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे। 21 अक्टूबर को दिल्ली में हार्ट अटैक आने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया।
मशहूर पपराज़ी विरल भयानी ने इस खबर की पुष्टि इंस्टाग्राम पर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि ऋषभ टंडन इन दिनों अपने परिवार से मिलने दिल्ली आए हुए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके करीबी दोस्त के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।
ऋषभ टंडन मुंबई बेस्ड कलाकार थे, जो न सिर्फ अपनी सिंगिंग बल्कि अपने सुलझे स्वभाव और गहराई भरे संगीत के लिए भी पहचाने जाते थे। उन्होंने इंडी म्यूजिक सीन में एक अलग पहचान बनाई थी और कई यंग म्यूज़िक लवर्स के लिए प्रेरणा बन चुके थे।
उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी यादें साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी है ।
What's Your Reaction?