करौली में जीवन ज्योति फाउंडेशन को मिली एंबुलेंस, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी

Jul 19, 2025 - 05:00
 0
करौली में जीवन ज्योति फाउंडेशन को मिली एंबुलेंस, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी

हिंडौन सिटी, करौली । जीवन ज्योति फाउंडेशन को पूर्व सांसद डॉ.मनोज राजोरिया ने सांसद कोष से क्रय की गई एम्बुलेंस को करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एम्बुलेंस जीवन ज्योति फाउंडेशन संस्था द्वारा ऑनस्पॉट रक्तदान, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, रोटी बैंक, शीतल जल सेवा,घूमन्तु गौ सेवा के लिए हरा चारा, नेत्र ज्योति चिकित्सा शिविर (अंधता निवारण), वस्त्र वितरण, परिंडा अभियान, रक्तदान जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कैंसर जागरूकता अभियान आदि प्रकल्पों में उपयोगी साबित होगी।

फाउंडेशन सदस्य समाज सेवी बबलू शुक्ला ने कहा पूर्व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया से विभिन्न सेवा कार्यों के लिए एम्बुलेंस की माँग की थी। सांसद राजोरिया ने संस्था की मांग को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी गई है। बबलू शुक्ला ने बताया कि यह संस्था अब तक लगभग दस हजार असहाय ओर जरूरतमंद लोगों की निशुक्ल रक्त उपलब्ध कराकर जान बचा चुकी है। इस एम्बुलेंस से फाउंडेशन के कार्यों में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

करौली धौलपुर के पूर्व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने मदन मोहन भास्कर को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि प्रेरणा से खेड़ी हैवत गाँव गोद लिया था। गाँव के युवाओं ने रक्तदान की जागरूकता के लिए टीम बनाई थी। डॉ. राजोरिया ने जीवन ज्योति फाउंडेशन के बारे में बताया कि यह संस्था मानवता कि सेवा के लिए विगत कई वर्षों से बहुत ही सराहनीय और नेक कार्य कर रही है। इनके कार्य को देखकर सांसद कोष से ये एंबुलेंस क्रय कि गई है जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। इस एम्बुलेंस से सामाजिक कार्यों में मदद मिलेगी और रक्तदाताओं को ऑनस्पॉट रक्तदान करने अपने निजी वाहन से जाना पड़ता था जिसमें मोटरसाईकल से जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है।  

करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि परोपकार की भावना लेकर निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउंडेशन बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। 

जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने फाउंडेशन की पूरी टीम की ओर से पूर्व सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना,अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल,फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर, samaj समाजसेवी बबलू शुक्ला, रमेश सिंघल, व्याख्याता आशीष कौशिक,राजवीर डागुर,ओमप्रकाश पीटीआई,रिज़वान खान, फरमान खान, ,मनीष गुप्ता सहित फाउंडेशन के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )