जोधपुर में पुज्य सिंध कलाल खटीक नवयुवक मंडल के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह

Aug 21, 2023 - 15:54
Jun 23, 2025 - 20:28
 0
जोधपुर में पुज्य सिंध कलाल खटीक नवयुवक मंडल के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह

जोधपुर: 20 अगस्त रविवार को पूज्य सिंध कलाल (खटिक) नवयुवक मंडल के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महेंद्र नागोरी, संयोजक ने बताया कि सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । प्रतिभा सम्मान समारोह में 125 प्रतिभाशाली छात्र, छात्राओं जिन्होंने दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं उच्च शैक्षणिक योग्यता में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक हासिल किए, आईआईटी, आईआईएम, क्लैट, सी.ए., नीट में चयन, आरएएस, आईएएस एवं सरकारी नौकरी प्राप्त करने, खेलकूद क्षेत्र में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय पर प्रथम तीन स्थान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई छात्र, छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और परवान चढ़ा झुमने को मजबुर कर दिया। अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर प्रतिभाओं को नगद पुरस्कार राशि की घोषणाओं से उनके हौसले आसमान को छूने लगे । प्रतिभा सम्मान समारोह में भामाशाह थावरदास खींची, सूर्य प्रकाश चावला, गणपत खींची, लालचंद सांखला को मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया । थावरदास खींची, पूर्व पार्षद, सोहनलाल चावला, हरिराम पहाडिया, बंशीलाल नागोरी, मोहनलाल सांखला, जगदीश चंदेल, ललित नागोरी, हुकमीचंद सामरिया, महेंद्र नागोरी, जगदीश रामाणी, किशोर खीची, विजय नागोरी, महेंद्र खींची, नंदकिशोर सांखला, जितेन्द्र नागोरी, संतोष बालानी, दिनेश खींची, त्रिलोक खींची, सुरेश पंवार, वीरेन्द्र हरकानी, नेमीचंद खींची, जितेन्द्र सामरिया, पार्षद, प्रमिला चावला, पार्षद ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है इसे जो पियेगा वो दहाड़ेगा ।

उच्च शिक्षा हासिल कर समाज और देश की दशा और दिशा बदली जा सकती हैं । शिक्षा द्वारा देश के चहुंमुखी विकास में योगदान देकर भारतवर्ष को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने का संकल्प लें। मात्र छह दिनों के अल्प समय में कड़ी मेहनत से दिन रात एक कर भव्य आयोजन के लिए किशोर खीची, महेंद्र खींची, संतोष बालानी एवं पुरे नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं को सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा कर सराहना की । कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र नागोरी, किशोर खीची, विजय नागोरी ने किया । आंगतुको एवं मेहमानों को कीमती समय निकाल कर सफल बनाने के लिए महेंद्र नागोरी ने सभी को साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.