धर्मार्थ सहायता समिति का बिसिनिगिर बाबा के धाम पर भंडारा आयोजित

Aug 10, 2023 - 01:20
Jun 23, 2025 - 20:23
 0
धर्मार्थ सहायता समिति का बिसिनिगिर बाबा के धाम पर भंडारा आयोजित

धौलपुर: बाड़ी उपखंड में श्री धर्मार्थ सहायता समिति बाड़ी द्वारा श्री बिशिनिगिर बाबा के धाम पर प्रतिवर्ष की भांति श्रावण मास की कृष्ण नवमी को भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम बाबा को पूजा अर्चना कर तिलक माला रोली पीरे पिछोरा से श्रृंगार किया गया। फिर संत जनों को भोजन प्रसादी परोसी गई। इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर प्रसादी का आनंद लिया।समिति के अध्यक्ष महावीर गोयल खरगपुर वालो ने बताया समिति शुरू से अपने नाम के अनुरूप जनसेवा हेतु धर्म के कार्य करती रही है। समिति द्वारा वस्त्र वितरण, वृक्षारोपण, भोजन प्रकल्प, मेडिकल कैंप, आई कैंप, स्वच्छता अभियान, आगजनी सहयोग आदि कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।

 इस अवसर पर संरक्षक सुभाष चंद बंसल, योगेश गोयल, सुरेश बिंदल, मुकेश गर्ग, श्री भगवान मंगल, दिलीप मंगल, पवन गर्ग, दुर्गा गर्ग, सत्यदेव गर्ग, मनोज शिवहरे, बृज किशोर गर्ग, राजकुमार गर्ग, राजकुमार मोदी, राजकुमार वैशंदर, हरदेव सर,हरीबाबू गौड, प्रशांत, हर्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.